Sunday, February 19, 2006

DAINIK JAGRAN, NEW DELHI


सीमा अनिल सहगल को


हाकिम खान सुर पुरस्कार

जागरण संवाददाता, जम्मू

जम्मू-कश्मीर की सुविख्यात गायिका सीमा अनिल सहगल को संगीत के माध्यम से राष्ट्रीय अखंडता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष प्रतिष्ठित हाकिम खान सुर पुरस्कार से नवाजा गया है।

मेवाड़ फाउंडेशन, उदयपुर की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार में 25,001 रुपये नकद, चांदी का प्रशस्ति पत्र व दुशाला शामिल है।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित की जाने वाली प्रमुख हस्तियों में स्वर कोकिला लता मंगेशकर, कवि हरिवंश राय बच्चन, अभिनेता सुनील दत्त, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शामिल हैं।

फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रबंधक न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ 5 मार्च को उदयपुर के माणिक चौक, सिटी पैलेस में एक विशेष समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।

भारत की शांति गायिका के रूप में प्रसिद्ध सीमा विश्व की इकलौती गायिका हैं जिनका एक संगीत एलबम राष्ट्रीय सौगात के रूप में प्रदान किया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने 1999 में लाहौर दौरे के दौरान पाक के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सीमा अनिल सहगल की एक संगीत एलबम सरहद राष्ट्रीय सौगात के रूप में प्रदान की थी।


http://epaper.jagran.com/main.aspx?edate=2/17/2006&editioncode=38&pageno=1#

http://epaper.jagran.com/main.aspx?edate=2/17/2006&editioncode=38&pageno=10#