Thursday, March 09, 2006

Dainik Jagran, New Delhi




सीमा अनिल सहगल सुर से सम्मानित

जम्मू :
अपने संगीत के माध्यम से राष्ट्रीय अखंडता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली जम्मू-कश्मीर की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा अनिल सहगल को प्रतिष्ठित हाकिम खान सुर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उदयपुर के सिटी पैलेस में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में महाराणा प्रताप के वंशज श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने सीमा अनिल सहगल को पुरस्कार स्वरूप 25,001 रुपये नगद, चांदी का प्रशस्ति पत्र और दुशाला प्रदान किया।

मेवाड़ फाउंडेशन उदयपुर की ओर से अभी तक इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से जिन प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया है उनमें स्वर कोकिला लता मंगेशकर, बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा, हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन, अभिनेता सुनील दत्त आदि शामिल हैं।

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डोगरी कवि यश शर्मा की सुपुत्री सीमा अनिल सहगल विश्व की इकलौती ऐसी गायिका हैं जिनका एलबम सरहद पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी अपने लाहौर दौरे में नवाज शरीफ को राष्ट्रीय सौगात के रूप में देने के लिए ले गए थे।

http://epaper.jagran.com/main.aspx?edate=3/9/2006&editioncode=38&pageno=2#